कनिहा – केंद्रीय सरकारी उपक्रम एनटीपीसी कनिहा में 14 सितंबर, 2019 को हिंदी दिवस समारोह संपन्न हुआ । रमेश बाबू, कार्यकारी निदेशक (कनिहा) समारोह के मुख्य अतिथि थे । दीप प्रज्ज्वलन तदुपरांत राष्ट्रगान एवं एनटीपीसी गीत के गायन के साथ हिंदी दिवस समारोह की कार्यवाही आरंभ हुई । मुख्य अतिथि रमेश बाबू ने अपने संबोधन में हिंदी में कार्य किए जाने को रेखांकित करते हुए कहा कि आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक साधनों तथा उप साधनों की सहायता से हम आसानी से हिंदी में काम कर सकेंगे । समारोह में उपस्थित अन्य गणमान्य पदाधिकारियों में मुख्य महाप्रबंधक सुदीप नाग, महाप्रबंधकगण में एनएस राव, पी शिवराम कृष्णा, राजीव खन्ना, संजय सेठ, नवीन बगाई प्रमुख थे । साथ ही, विभागाध्यक्ष, कर्मचारीगण, महिलागण और बच्चे तथा यूनियनों एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे । स्कूलों एवं सहयोगी संस्थानों के प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए । इससे पहले परियोजना में 1 से 14 सितंबर, 019 तक संपन्न हिंदी पखवाड़ा समारोह के अंतर्गत कर्मचारियों, महिलाओं, बच्चों के लिए हिंदी प्रतियोगिताएं, विभागों में हिंदी कार्यशालाएं, राजभाषा निरीक्षक आदि कार्यक्रम आयोजित कर राजभाषा के प्रति कर्मचारियों तथा दीपशिखा निवासियों में चेतना प्रदान किया गया । हिंदी दिवस समारोह के अंत में हिंदी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए । कार्यक्रम का संचालन श्री जितेंद्र कुमार, प्रबंधक (मानव संसाधन) ने किया। धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह संपन्न हुआ।
Related Stories
September 16, 2024