
ए चंद्रशेखर, मुख्य महा प्रबन्धक महोदय राजेश पात्र, विस को सम्मानित करते हुए. साथ में डॉ राजीव मिश्र, उ म प्र महोदय

ए चंद्रशेखर, मुख्य महा प्रबन्धक महोदय हिन्दी समारोह के दौरान स्टाफ को संबोधित करते हुए। (नीचे)
भुवनेश्वर – नाबार्ड के ओडिशा क्षेत्रीय कार्यालय, भुवनेश्वर ने अपने सभागार में 16 सितम्बर को हिन्दी समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता ए चंद्रशेखर, मुख्य महा प्रबन्धक ने किया। मुख्य अतिथि के तौर पर हेमंत कुमार तिवारी, सम्मानित पत्रकार एवं संपादकीय प्रमुख, इंडो कलिंग टाइम्स ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी। इस समारोह में मुख्य महा प्रबन्धक ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मीना मिश्र, प्रबन्धक द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना के पश्चात इस कार्यक्रम में अनामिका पंडा, प्रबन्धक ने माननीय केंद्रीय गृह मंत्री, भारत सरकार, अमित शाह एवं डॉक्टर राजीव मिश्र, उप महा प्रबन्धक ने नाबार्ड के अघ्यक्ष, डा हर्ष कुमार भनवाला का हिन्दी दिवस संदेश पढ़कर स्टाफ को सुनाया। इस हिन्दी समारोह के दौरान रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

ए चंद्रशेखर, मुख्य महा प्रबन्धक, भारतीय स्टेट बैंक के आमंत्रित कवि अशोक मिश्र को सम्मानित करते हुए। (नीचे)
इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ए चंद्रशेखर, मुख्य महा प्रबन्धक और मुख्य अतिथि के तौर पर हेमंत कुमार तिवारी के अतिरिक्त, लगभग सभी वरिष्ठ अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में सभी वर्ग के स्टाफ सदस्यों की उपस्थिति व प्रतिभागिता रही। साथ ही, विभिन प्रतियोगिताओं में शामिल विजेता स्टाफ सदस्यों को मुख्य महा प्रबन्धक, मुख्य अतिथि एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सम्मान सहितपुरस्कृत भी किया गया। अंत में, राजभाषा के कार्य को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ-साथ क्षेत्रीय कार्यालय में हिन्दी के कार्य के प्रचार एवं प्रसार में योगदान देने हेतु अनुरोध किया गया। सभी उपस्थित महानुभाव के प्रति अनामिका पंडा, प्रबन्धक द्वारा आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का मंच संचालन संजय कुमार श्रीवास्तव, प्रबन्धक (राजभाषा ) ने किया।

